Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबियत में सुधार आ गया है। वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। 96 वर्षीय आडवाणी को बुधवार देर रात दिल्ली स्थित एम्समें भर्ती कराया गया था।
डॉ. लालवानी ने कहा कि यूरोलॉजी संबंधी कुछ दिक्कत की वजह से वरिष्ठ नेता को एम्स के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स ने उनको निगरानी में रखा। उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है।
बता दें कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एम्स के प्राइवेट वार्ड से डिस्चार्ज होने के बाद अपने सरकारी आवास पर वापस चले गए।
आडवाणी से मिले थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने 7 जून को लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी। ये मुलाकात उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी।
2020 में भी हुए थे अस्पताल में भर्ती
लालकृष्ण आडवाणी की पहले भी कई बार तबियत बिगड़ चुकी है। उन्हें जून 2014 में स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिसंबर 2016 में भी वे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।
उसके बाद साल 2024 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान आडवाणी की तबियत बिगड़ी थी। हालांकि, वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए थे।
भारत रत्न से नवाजे जा चुके हैं आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें घर जाकर सम्मानित किया था।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उप-राष्ट्रपति M.वेंकैया नायडू मौजूद थे।
बता दें कि पीएम मोदी ने 3 फरवरी को आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें…फिल्मों से ब्रेक नहीं लेंगी कंगना रनौत: इमरजेंसी के बाद इन दो फिल्मों में आ सकती हैं नजर!