/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Monkeypox-Virus.webp)
Health Ministry alert monkeypox virus spreading in African countries 548 people lost their lives virus Hindi News
Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स अफ्रीकाई देशों में काफी तेजी से फैल रहा है। इस साल की शुरुआत से अब तक डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में मंकीपॉक्स के कारण 548 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इससे करीब हजारों लोक संक्रमित हैं। अफ्रीकान कंट्री के अलावा यह बिमारी दूसरे देशों में भी काफी तेजी से फैलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इस वजह से भारत सरकार अभी से इसको लेकर अलर्ट हो गई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1825745944857530736
राज्य सरकर करे अस्पतालों की पहचान- केंद्र सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार ने अपने यहां पर चिह्नित हॉस्पिटल्स की पहचान करने को कहा गया है। जहां पर मंकीपॉक्स से जुड़े मरीजों की मॉनिटरिंग और आइसोलेशन में रखा जा सके। मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की गई थी। इसमें त्वरित पहचान के लिए निगरानी बढ़ाए जाने के बीच मंकीपॉक्स को लेकर देश की तैयारियों की समीक्षा की गई है।
दिल्ली में 3 अस्पतालों में की गई व्यवस्था
राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स से पीड़ित किसी भी रोगी के आइसोलेशन, प्रबंधन और उपचार के लिए दिल्ली में रुकने की खास व्यवस्थाएं की हैं। यहां पर मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित मरीज को डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा जाएगा। यह तीन हॉस्पिटल राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग अस्पताल और लेडी हॉर्डिंग हॉस्पिटल को नोडल केंद्रों के रूप में चिह्नित किया गया है।
सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी
मंकीपॉक्स वायरस फैलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट्स के साथ-साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीमाओं के पास स्थित भूमि बंदरगाहों के अधिकारियों को इंटरनेशनल यात्रियों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के आदेश के बाद मंकीपॉक्स के खतरे को भांपते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक चार मामल मंकीपॉक्स वायरस के आ चुके हैं। इसके बाद भारत भी इसको लेकर सतर्क हो गया है। यहीं कारण है कि पाकिस्तान की सीमाओं पर चौकसी को बढ़ा दिया गया है, ताकि कोई भी मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके।
मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने ये कहा
वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अफ्रीका के कई हिस्सों में इसकी व्यापकता और प्रसार को देखते हुए एमपॉक्स को इंटरनेशनल चिंता का विषय बताया है। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ही मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया हुआ है।
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Case SC: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में आज SC करेगा सुनवाई, FORDA ने दायर की थी एंटरवेंशन एप्लीकेशन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें