कोरोना वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को नहीं भरोसा! जल्दबाजी में वैक्सीन नहीं लगाने की कही बात

रायपुर: कोरोना वैक्सीन को लकेर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। सिंह देव ने कहा है कि देश में बने ‘कोवैक्सीन’ टीके का परिणाम जब तक पूरी तरह से नहीं आ जाता, तब तक इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सिंहदेव ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा है कि जल्दबाजी में वैक्सीन नहीं लगाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि जिसको वैक्सीन लगाना है वो लगाए, किसी पर दबाव नहीं डाला जाए। आपात स्थिति को देखते हुए ही जो टीका बनाने में पांच से 15 वर्ष का समय लगता है उसे पांच महीने में बना दिया गया है। अभी उसके परिणाम भी नहीं देख पाए हैं।
We do not support the use of #COVAXIN in the vaccination process in Chhattisgarh for one simple reason – It is NOT SAFE to use any vaccine unless it has completed the recommended testing process with absolute authentication and success. (1/3) pic.twitter.com/Y2yN3sS953
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 10, 2021
टीएस सिंह देव ने कहा की अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि जो भी टीका आ रहा है वह कितने दिनों तक हमें सुरक्षा देगा? उन्होंने यह भी कहा कि संकेत मिले हैं कि राज्य को ‘कोविशील्ड’ टीका उपलब्ध होगा, जिसे बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में टीकाकरण के लिए ड्राय रन कर लिया गया है और राज्य के 2.53 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाएगा।
बता दें की कोरोना पर प्रहार के लिए टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होगा। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी को समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें टीकाकरण अभियान को शुरू करने पर फैसला लिया गया।