भोपाल: राजधानी के एम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया(MANSHUKH MANDAIVAYA) ने की मीडिया से चर्चा की। एम्स में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि सिकल सेल बीमारी की बीमारी से लड़ाई के लिये आईसीएमआर द्वारा नये कदम उठाए जा रहे हैं। भारत सरकार की ओर से गैस राहत अस्पतालों की समस्याओं के समाधान के लिये हमने बैठक की। हमने तय किया है कि गैस राहत अस्पतालों में पीजी एमबीबीएस प्रारंभ और यूजी कोर्सेस का विस्तार किया जायेगा। फेकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए आईसीएमआर की ओर से फैकल्टी उपलब्ध कराई जाएगी। जहां पद रिक्त है उसे भी जल्द ही पूरा किया जायेगा। देश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़े इसके लिये केन्द्र सरकार ने सीटों में वृद्धि कर 1 लाख कर दिया है। डॉक्टरों की वृद्धि से फैकल्टी की कमी भी पूरी हो सकेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे।HEALTH MINISTER IN BHOPAL