Health Insurance Plans: अगर आप भी सोच रहें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की, तो इन बातों का रखें ध्यान

Health Insurance Plans: आप जब भी अपना हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज (Health Insurance Plans) लेते है. तो उस दौरान कई चीजों का ध्यान आप नहीं रख...

Health Insurance Plans: अगर आप भी सोच रहें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की, तो इन बातों का रखें ध्यान

Health Insurance Plans: आप जब भी अपना हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज (Health Insurance Plans) लेते है. तो उस दौरान कई चीजों का ध्यान आप नहीं रख पाते है. जिसके कारण आपको अपना प्रीमियम भी ज्यादा देना पड़ता है. साथ ही प्लान में खास फायदा आपको नहीं मिलता है.

इस खबर में आपको हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे है, किन बातों का ध्यान रखकर आप अच्छा और बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस अपने और अपने परिवार के लिए करवा सकते है.

पहले तय करें की पॉलिसी किसके लिए लेनी है

सबसे पहले यह तय करें कि आप पॉलिसी सिर्फ अपने लिए ले रहे हैं या परिवार के लिए. इंडिविजुअल प्लान आप किसी मेडिकल हिस्ट्री को लेकर लें तो अच्छा है. वहीं, फैमिली फ्लोटर्स प्लान में एक से ज्यादा मेंबर्स को एक ही प्लान में कवर मिलता है. जैसे पति, पत्नी, बच्चे और बच्चों के दादा-दादी.

इन सबके लिए आपको एक ही प्रिमियम देना होता है. लेकिन, यदि किसी फैमिली मेंबर की कोई मेडिकल हिस्ट्री है तो आप उनके लिए अलग से इंडिविजुअल प्लान ले सकते हैं.

कई बार प्लान में सिर्फ पति-पत्नी कवर होते हैं. कई बार पति-पत्नी और बच्चे होते हैं. कई बार आप और पेरेंट्स होते हैं. फिर कई प्लान में पति-पत्नी, बच्चे और दादा-दादी होते हैं. इसका ध्यान रखना होगा. फैमिली के लिए प्लान लेते समय बेसिक प्लान डे केयर कवर, एंबुलेंस कवर, आउट पेशेंट कवर, क्रिटिकल इलनेश प्रोटेक्शन नहीं देते हैं.

कैशलेस सुविधा वाले प्लान लें

आपको हमेशा मेडिकल में कैशलेस सुविधा वाले प्लान लेने चाहिए. जब आपके पास पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में कैशलेस सुविधा आपको एक बड़ी राहत देती है.

ऐसे प्लान लें जिसमे हॉस्पिटल हो पास

आप जब भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले, तो सबसे पहले कंपनी से आपके शहर के अच्छे हॉस्पिटल्स है या नहीं देख ले. नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ जाएगी. आप ऐसे प्लान लें, जिसमें आपके नजदीक हॉस्पिटल्स हों.

इंश्योरेंस कंपनी का सेटलमेंट रेशियो जरूर देखे

एक बात और आपको इंश्योरेंस कंपनी का सेटलमेंट रेशियो जरूर देखना चाहिए. अगर वो हाई है या लो है. इससे आपको ये पता चल जाएगा कि 1 साल में कंपनी के पास सेटलमेंट के लिए जितने केस आए, उसमें उसने कितने फीसदी को सेटल किया. ये रेशियो किसी भी कंपनी की क्रेडिबिलिटी और इंश्योरिटी को बताता है.

ये भी पढ़ें:

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करिए निवेश, मिलेगा 7.4 प्रतिशत का रिटर्न

SSC JHT Recruitment 2023: जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानिए क्या है पात्रता और कैसे करें आवेदन

RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर निकाली भर्ती, जानिए पात्रता और कैसे करें आवेदन

Best Places In Chhattisgarh: सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक आकर्षण से भरपूर छत्तीसगढ़, जानिए यहां की ऐसी 5 जगहों के बारे में

How to close Bank Account: बेकार पड़े बैंक खाते से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानिए कैसे बंद कराएं अकाउंट

Health Insurance Plans, Life Insurance Plan, Health Insurance policy, health Insurance for family, health Insurance policy in india

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article