Corona Vaccine: स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाएगी वैक्सीन कैंप, घर-घर जाकर देंगे टीका

Corona Vaccine: स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाएगी वैक्सीन कैंप, घर-घर जाकर देंगे टीका Health department team will organize camp for vaccine, will give vaccine from door to door

Corona Vaccine: स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाएगी वैक्सीन कैंप, घर-घर जाकर देंगे टीका

भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना का कहर थमता दिख रहा है। दूसरी लहर के कहर के बाद अब कोरोना के केसों में तेजी से गिरावट देखने को मिलने लगी है। इसी को देखते हुए 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सिनेशन का प्रोग्राम भी तेज कर दिया है। अब प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी। भोपाल नगर निगम की टीम अब राजधानी की कॉलोनियों में जाकर वैक्सिनेशन कैंप लगाएंगी। इस कैंप में लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके बाद भी अगर लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो नगर निगम की तरफ से पीले चावल भी भेजे जाएंगे।

बता दें कि प्रदेश में सरकार तेजी से वैक्सीन लगाने का काम कर रही है। वहीं कई लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं। लोगों को वैक्सीन के लिए जागरुक करने के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। वहीं क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार भी लोगों को जागरुक करने के लिए प्लान कर रही है। साथ विज्ञापनों के माध्यम से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन ही कोरोना को मात देगा। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन का डोज जरूर लगवाएं।

कोरोना का कहर थमा...
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है। रोजाना हजार से भी कम केस सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों में भी काफी कमी देखने को मिल रही है। वहीं शनिवार को प्रदेश में 718 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 38 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। राज्य में अब तक 8295 लोग इस बीमारी के दंश से जान गंवा चुके हैं। शनिवार को इंदौर में 223 नए मामले सामने आए हैं। वहीं भोपाल में 171 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबलपुर में 61 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में 11344 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article