Health checkup
शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधिकारी – कर्मचारी ड्यूटी के चलते स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाते हैं। कई बार छोटी-छोटी बीमारियों के बीच वे गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के उद्देश्य को लेकर एसपी जगदीश डावर ने नई पहल कर जिले के 16 थानो व 5 पुलिस चौकियों में पदस्थ 827 अधिकारी व कर्मचारियों के लिए हेल्थ कार्ड बनवायें गयें है जिसमें उनके स्वास्थ्य संबंधी पूरी डिटेल होगी।
Shajapur police team
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि जिला अस्पताल में शुक्रवार को आरक्षक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। जिला अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने आंखों, ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए है।
एसपी डावर ने बताया कि पुलिस जवान स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते हैं। वे अक्सर छोटी-मोटी तकलीफ को दरकिनार कर ड्यूटी करते रहते हैं, जिससे तकलीफ बढ़ती जाती है और पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण हो जाने से उनका फिटनेस बेहतर रखा जा सकेगा साथ ही बीमारी का भी पता चल जाएगा और पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान चुस्त दुरुस्त रह सकेंगे।
Health checkup of Shajapur police team
जिला अस्पताल में एसपी जगदीश डावर, एएसपी टी.एस.बघेल, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया सहित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का निःशुल्क बीपी जांच, ब्लड शुगर टेस्ट, ईसीजी जांच की जाकर चिकित्सकों द्वारा ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर को नियंत्रित किये जाने के संबंध में परामर्श दिया गया। इस दौरान सिवील सर्जन डॉ.बी.एस.मैना, डॉ. आलोक सक्सेना, डॉ. एच.डी. जायसवाल सहित स्टॉफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।