कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिए ओडिशा के स्कूल-कॉलेजों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा

भुवनेश्वर, पांच जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार राज्य में स्कूलों और कॉलेजों के फिर से खुलने के बाद शैक्षणिक संस्थानों में कोविड-19 की जांच के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाएगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आठ जनवरी को स्कूलों के फिर से खुलने पर और 11 जनवरी को कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के फिर से खुलने के बाद शैक्षणिक संस्थानों में स्वास्थ्य जांच कराएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. महापात्रा ने मुख्य सचिव एस सी महापात्रा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य जांच के बारे में राज्य सरकार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह भरोसा दिलाया।
स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने कहा कि पाठ्यक्रमों को और छोटा नहीं किया जाएगा। सरकार, पाठ्यक्रमों को 30 प्रतिशत तक छोटा करने की पहले ही घोषणा कर चुकी है।
इस बीच, राज्य सरकार ने प्रदेश में होटलों को फिर से खोले जाने के संबंध में भी एक दिशानिर्देश जारी किया है।
भाषा सुभाष उमा
उमा