नई दिल्ली। Health Advisory Of MonkeyPox Virus इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 24 देशों में फैले मंकीपॉक्स वायरस( MonkeyPox Virus) को लेकर भारत सरकार ने स्वास्थ्य की गाइडलाइन जारी की है। जिसमें अब 21 दिनों तक निगरानी रखी जाएंगी।
जानें केंद्र ने क्या जारी की गाइडलाइन
आपको बताते चलें कि, संक्रामक बीमारी मंकीपॉक्स की सक्रियता को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें केंद्रीय मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी करते कहा कि, देश में एक भी मामला नहीं मिला है लेकिन फिर सतर्कता की जरूरत है। गाइडलाइन के मुताबिक, मंकीपॉक्स से पीड़ित किसी शख्स के कांटैक्ट में आने के बाद 21 दिन तक लगातार उसके लक्षणों की निगरानी करने को कहा गया है। इसके अलावा लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई है जिसमें कहा कि, वो ऐसे बीमार व्यक्ति के किसी सामान का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही अगर इस बीमारी से पीड़ित कोई आइसोलेशन में है तो उसकी देखभाल करते वक्त हाथों को सही ढंग से सैनेटाइज किया जाए। इसके अलावा उचित ढंग की पीपीई किट पहनने की जरूरत पर भी जो दिया है।
लैब टेस्टिंग के बाद केस होगा कन्फर्म
आपको बताते चलें कि, इस वायरस को लेकर गाइडलाइन्स में कहा गया कि, कोई भी संदिग्ध मामला आने पर लैब में टेस्टिंग के बाद पुष्टि माना जाता है। ICMR-NIV के पुणे लैब में होता है।