नई दिल्ली। Headache after Drinking ड्रिंक करने वालों ने अक्सर इस बात पर गौर किया होगा कि ड्रिंक करने के बाद सिरदर्द होने लगता है। पर आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है। यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है। या क्या कारण हो सकते हैं चलिए जानते हैं। (Causes of Headache after Drinking Alcohol in Hindi)
शराब पीने के बाद सिर में दर्द क्यों होता है?
शरीर में ब्ल्ड सर्कुलेशन में एथेनॉल की मात्रा —
शराब में एथेनॉल नामक कैमिकल उपस्थित होता है। जो सिरदर्द का कारण माना जा सकता है। जानकारों की मानें तो जब कोई व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उसमें मौजूदा एथेनॉल अलग—अलग मात्रा के हिसाब से अलग—अलग हिस्सों में बट जाता है। जिसमें एथेनॉल का 20 प्रतिशत पेट में अवशोषित होता है। इसके अलावा 80 प्रतिशत एथेनॉन छाती यानि चेस्ट और आंत में अवशोषित होता है। छोटी आंत से एथेनॉल रक्तप्रवाह के साथ मस्तिष्क और पूरे शरीर में जाता है। यही वजह है कि सिर में दर्द होने लगता है।
डिहाइड्रेशन भी बन सकता है कारण —
सिरदर्द के दूसरे कारण की बात करें तो शरीर में जब डिहाइड्रेशन भी इसका कारण बनता है। आपको बता दें जब व्यक्ति शराब पीता है तो उसे बार—बार पेशाब जाना पड़ता है। आपको बता दें शराब में मौजूद एथेनॉल कैमिकल बार-बार आने वाले पेशाब जाने की वजह बनता है। बार—बार पेशाब जाने से बॉडी डिहाइड्रेट होती है। जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन भी सिरदर्द का कारण बन सकता है।
रक्त वाहिकाएं हो जाती है चौड़ी —
शरीर में जब वासोडिलेशन होता है तब भी सिरदर्द की समस्या होने लगती है। आपको बता दें वासोडिलेशन वह स्थिति होती है, जिसमें रक्त वाहिकाएं चौड़ी होने लगती हैं। ऐसे में शराब में उपस्थित एथेनॉल वासोडिलेशन का कारण बनता है। वासोडिलेशन सिरदर्द पैदा कर सकता है। ऐसे में सिर दर्द हो सकता है।
नसों का उत्तेजित होना
जब भी कोई व्यक्ति शराब पीता है तो उसके बाद वासोडिलेशन मस्तिष्क की कुछ नसों को उत्तेजित कर सकता है। यह उत्तेजित नसें भी सिरदर्द का करण बन सकती हैं।
शरीर में होता है हार्मोनल बदलाव —
शराब पीने पर व्यक्ति के मस्तिष्क में उपस्थित रसायन और हार्मोन प्रभावित होता है। इस स्थिति में हिस्टामाइन और सेरोटोनिन नामक हार्मोन्स में बदलाव होता है। हो सकता है ये भी एक वजह होती है जिससे सिरदर्द होता है।