Satna News: सतना में थाने के अंदर हेड कांस्टेबल को मारी गोली, थाने में खड़ी की थी आरोपी की गाड़ी! तलाश जारी

Satna Crime News: सतना में थाने के अंदर हेड कांस्टेबल को मारी गोली, आरोपी फरार, तलाश जारी head-constable-shot-inside-police-station-satna-crime-hindi-news-pds

MP-Satna-News

MP-Satna-News

हाइलाइ्टस

  • सतना में बड़ी घटना
  • थाने के अंदर हेड कांस्टेबल को मारी गोरी
  • आधी रात को दिया घटना को अंजाम

Satna Crime News: मध्यप्रदेश के सतना में एक घटना सामने आई है। जहां सोमवार की देर रात: जैतवारा थाने के अंदर मुंशी को गोली मार दी गई है। इस घटना में मुंशी प्रिंस गर्ग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इसके बाद उन्हें घायल रीवा रेफर (Rewa News) किया गया है। जानकारी के अनुसार मुंशी को बैरक में खाना खाते वक्त गोली मारी गई है। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए तलाश जारी है। इस मामले में SP आशुतोष ने घटना की जानकारी ली है।

मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था इस कदर बे-पटरी है कि अपराधियों में इसका जरा भी खौफ नहीं है। बीते महीने जहां मऊगंज में घटना स्थल पर पुलिस पार्टी पर हमला हुआ था, तो वहीं अब ताजा मामला सतना में सामने आया है। जहां एक बदमाश ने थाने के बैरक में घुसकर एक मुंशी पर गोली मारकर घटना को अंजाम दे दिया है।

जैतवारा थाने का है मामला

[caption id="attachment_805557" align="alignnone" width="535"]सतना में थाने में हेड कांस्टेबल को गोली लगने के बाद उसे सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है. सतना में थाने में हेड कांस्टेबल को गोली लगने के बाद उसे सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है.[/caption]

घटना सतना जिले के जैतवारा थाने की है। देर रात लगभग 12 बजे एक बदमाश ने खाना खाने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है वहीं घायल प्रधान आरक्षक को आनन फानन में सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

आरोपी की तलाश जारी

publive-image

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी सतना जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है। सीएसपी महेंद्र सिंह के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है।

गोली मारने वाला युवक मुंह बांधे था

हेड कॉन्स्टेबल गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गोली मारने वाला युवक मुंह बांधे हुए था। उसे संदेह है कि वह मेहुती निवासी आदर्श शर्मा उर्फ पच्चू है। कुछ दिन पहले प्रिंस ने उसकी गाड़ी थाने में खड़ी कराई थी। जिससे वह गुस्से में था।

यह भी पढ़ें: मंदसौर एक्सीडेंट: अपनी जान की परवाह न करते हुए 4 जिंदगी बचाई, मनोहर सिंह को सम्मानित करेगी MP सरकार, परिजन को सरकारी जॉब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article