हर बात पर शक करते हैं.. तहसीलदार पति की बात करते हुए छलका CSP ख्याति मिश्रा का दर्द, सुनिए क्या कहा
तहसीलदार पति पर CSP ख्याति मिश्रा के आरोप पारिवारिक विवाद पर सामने आया CSP का बयान पति मेरी नौकरी छुड़वाना चाहते हैं- ख्याति मिश्रा तहसीलदार मुझे दासी बनाकर रखना चाहते हैं मैं उनसे बड़ी पोस्ट, इसलिए वो कुंठाग्रस्त हैं- ख्याति तहसीलदार पति मुझ पर मुझ पर बहुत शक करता है मेरे खिलाफ ससुराल-मायके वाले षडयंत्र कर रहे