Vande Bharat Train: देश को मिलने वाली है 12वीं वंदे भारत ट्रेन, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Train: देश को मिलने वाली है 12वीं वंदे भारत ट्रेन, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी Vande Bharat Train: The country is going to get the 12th Vande Bharat train, on this day PM Modi will flag off

Vande Bharat Train: देश को मिलने वाली है 12वीं वंदे भारत ट्रेन, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की 11वी वंदे भारत ट्रेन थी जबकि मध्य प्रदेश के लिए यह पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन थे। वहीं अब खबर है कि देश को 12वा वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रहा है।

बता दें कि पीएम मोदी 8 अप्रैल को हैदराबाद जाएंगे, जहां वह हैदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है जो तेलुगु राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।

इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार कोबताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 अप्रैल को हैदराबाद में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान मोदी हैदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के तिरुपति के बीच चलेगी सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बाकी ट्रेनों की तरह ही हफ्ते में 6 दिन चलेगी। फिलहाल, रेलवे ने इस ट्रेन के रूट, किराया और टाइमिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है।

तेलुगु राज्यों में दूसरी वंदे भारत ट्रेन

इससे पहले 15 जनवरी को सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा ट्रेन को रवाना किया था। यह ट्रेन 698 किमी की दूरी महज 8 घंटे में पूरी करती है। जो महज चार स्टेशनों वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा जंक्शन और राजमुंदरी पर रुकती है। वहीं अंत में बताते चलें कि तेलंगाना में दो और रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन की प्लानिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article