HDFC Bank: अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट, तो बढ़ सकती है परेशानी, 13 जुलाई को 13 घंटे के लिए बंद रहेगीं सेवाएं

HDFC: परेशानी वाली खबर! 13 जुलाई को इतने बजे से इतने बजे तक बंद इस बैंक की सेवाएं, अटक सकते हैं आपके काम

HDFC Bank: अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट, तो बढ़ सकती है परेशानी, 13 जुलाई को 13 घंटे के लिए बंद रहेगीं सेवाएं

HDFC Banking System Upgrade: आज कल भले ही नेट बैंकिंग और यूपीआई (UPI) आदि से पेमेंट की सुविधा हो गई हो, लेकिन फिर भी कई काम ऐसे होते हैं जिसके लिए आपको बैंक जाना ही होता है। ऐसे में यदि आप एडीएफसी ​बैंक कस्टमर (HDFC Bank Custmer) हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए।

13 जुलाई को साढ़े 13 घंटे के ​लिए सेवाएं बंद

आपको बता दें 13 जुलाई को साढ़े 13 घंटे के ​लिए सेवाएं बंद (HDFC System Upgrade in Hindi) रखी जाएंगीं। इस दौरान आप न तो बैंक जाकर किसी तरह का लेनदेन कर पाएंगे और न ही इस दौरान UPI ट्रांसफर होगा। यानी अगर आप जो भी काम करना चाहते हैं वो आज ही कर लें। वरना 13 जुलाई शनिवार को आपके काम अटक सकते हैं।

https://twitter.com/HDFC_Bank/status/1808817665575723374

कब से कब तक बंद रहेंगे बंद

आपको बता दें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank News in Hindi) ने शनिवार 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड (HDFC System Upgrade news in hindi) के कारण कुछ बैंकिंग और पेमेंट सर्विस बंद रखने का ऐलान किया है। जिसके चलते सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक आप बैंक का काम नहीं कर पाएंगे।

बैंक ने दी सूचना

आपको बता दें अगर आपका भी अकाउंट HDFC Bank में है तो आप 13 जुलाई (शनिवार) को सिस्टम अपग्रेड (HDFC Banking System Upgrade) के चलते एचडीएफसी बैंक (HDFC Banking News in Hindi) की बैंकिंग और पेमेंट सर्विस सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी।

इस संबंध में बैंक ने मैसेज भेजकर सभी ग्राहकों को इसकी सूचना भी दी है। यानी करीब साढ़े 13 घंटों के दौरान आप यूपीआई (UPI) ट्रांजेक्शन नहीं हो कर पाएंगे। हो सकता है इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आंशिक रूप से उपलब्ध होगी।

क्या हो रहा है सिस्टम अपग्रेट

आपको बता दें HDFC बैंक ने कहा, 'हम शनिवार, 13 जुलाई 2024 को सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक एचडीएफसी बैंक में सिस्टम अपग्रेड कर रहे हैं। इस अपग्रेड का बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए स्पीड में सुधार, हाई ट्रैफिक के लिए क्षमता का विस्तार और विश्वसनीयता को बढ़ावा देकर आपके बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है।  जानकारी के अनुसार अपनी बैंकिंग गतिविधियों की योजना बनाएं, क्योंकि इस साढ़े 13 घंटे की अवधि के दौरान कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी।

इतने घंटे नहीं मिलेगी यूपीआई की सुविधा

आपको बता दें सुबह 3.45 बजे से 09.30 बजे तक और दोपहर 12.45 बजे के बाद से यूपीआई के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकेंगे। बैलेंस की जानकारी, पिन बदलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  सुबह तीन बजे से 03.45 बजे तक और सुबह 09.30 बजे से 12.45 बजे के बीच आप इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। IMPS, NEFT, RTGS, HDFC बैंक अकाउंट से अकाउंट ट्रांसफर, ऑनलाइन ट्रांसफर और ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें:

Finance Commission visit CG: केंद्रीय वित्‍त आयोग की सलाह- लोगों को स्किल्‍ड बनाएं, आज उद्योग वाणिज्‍य संगठन से चर्चा

Nepal Landslide News: नेपाल में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड की वजह से त्रिशूल नदी में बह गईं दो बसें, 60 यात्री डूबे

 IRCTC Singapore Package: मात्र इतने रुपए में बनायें सिंगापुर घूमने का प्लान, थ्री स्टार होटल के साथ खाने की भी सुविधा  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article