एचडीएफसी बैंक ने गलती से शेयरों की बिक्री करने पर अपने अधिकारी को दंडित किया

भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) देश के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने अपने वरिष्ठ कार्यकारी जिमी टाटा पर इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए शेयर बेचने पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

मुख्य ऋण अधिकारी टाटा ने अपने पास रखे बैंक के 1,400 शेयरों को बेचा बैंक ने ‘गलती से किया गया सौदा’ करार दिया।

एचडीएफसी ने एक नियामकीय सूचना में शेयर बाजारों को सूचित किया, ‘‘ऑडिट समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि यह एक गलती से किया गया सौदा था जिसमें बैंक के शेयर खरीद-फरोख्त कोड (बैंक के कोड) या सेबी (इनसाइडर ट्रेडिंग का निषेध) विनियम, 2015 (पीआईटी विनियम) का उल्लंघन करने के कोई इरादा नहीं था।

हालांकि, पैनल ने तय किया कि इसमें बैंक के कोड और पीआईटी विनियमों का उल्लंघन किया गया है इसलिये टाटा पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह पीआईटी नियमनों के अनुरूप राशि निवेशक सुरक्षा और शिक्षा कोष में पहुंचा दी जायेगी।

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article