CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुरूद थाना क्षेत्र में भोले भाले किसानों के साथ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मैनेजर ने करोड़ों की ठगी कर दी. बैंक मैनेजर ने किसानों के खाते से 1 करोड़ 84 लाख रुपये निकाल लिए. इस मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की है.
KCC, लोन देने के नाम पर बनाया शिकार
जानकारी के अनुसार कुरूद बाईपास के पास मौजूद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मैनेजर ने इस ठगी को अंजाम दिया है. बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटि ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर करीब 23 खाताधारक किसानों से के खाते से राशि निकाली. मैनेजर ने किसानों उनके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) KCC (Kisan Credit Card), ऋण पुस्तिका (Loan Book) के साथ लोन देने के नाम पर उनके खाते से पैसे निकाले. मोबाइल और चेक के माध्यम से बैंक से निकाल लेते थे और फिर क्रेडिट कार्ड और लोन बुक के लिए खाते से पैसे ट्रांसफर करता था.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का हमला: इस बार मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे, अगले दो महीने में योगी को निपटाएंगे
8 मई को पुलिस थाने में की शिकायत
ऑनलाइन रुपये निकालने की शिकायत किसानों ने बैंक से की थी. जिसके बाद 8 मई को बैंक प्रबंधन ने कुरुद थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की. अब इस मामले में खुलासा हुआ कि किसानों के खाते से बैंक मैनेजर ने ही पैसे निकाले थे. एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि श्रीकांत टेनेटि और कर्मचारी तेजेन्द्र पिता कुंजबिहारी साहू के खिलाफ IPC की धारा 406, 409, 420, 267, 467, 468 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है. अब तक 23 पीड़ितों का शिकायत मिला है और भी आवेदन मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जमीन के पीछे खूनी संघर्ष: कब्जे को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, दो की मौत, दर्जनभर घायल