HDFC Bank Loan Costly: बैंक ग्राहकों को लगा झटका ! 0.15 फीसदी से बढ़कर इतना हुआ MCLR

सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने लोन की कीमतों पर बड़ा झटका दिया है जिसके साथ ही अब बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स यानी में MCLR में इजाफा करते लोन को महंगा कर दिया है।

HDFC Bank Loan Costly:  बैंक ग्राहकों को लगा झटका ! 0.15 फीसदी से बढ़कर इतना हुआ MCLR

HDFC Bank Loan Costly: व्यापार के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने लोन की कीमतों पर बड़ा झटका दिया है जिसके साथ ही अब बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स यानी में MCLR में इजाफा करते लोन को महंगा कर दिया है।

जानिए कितना हुआ ब्याज दरों में इजाफा

आपको बताते चले कि, यहां पर एचडीएफसी बैंक ने अपने एमसीएलआर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है जिसके साथ ही 0.15 फीसदी या 15 बेसिस पॉइंट का बड़ा इजाफा किया है। माने तो यहां पर एचडीएफसी बैंक के ओवरनाइट टेन्योर वाले लोन का एमसीएलआर 7.80 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी की दर पर पहुंच गया है। इसके अलावा यहां पर एक महीने की लोन की एमसीएलआर 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी पर आ गई है।

जाने तीन महीने में कितना हुआ इजाफा

आपको बताते चले कि, यहां पर तीन महीने के एचडीएफसी के लोन का रेट 8.40 फीसदी पर आया है तो वही पर छह महीने के लोन का रेट इस समय 8.80 फीसदी पर आ चुका है. इसके अलावा एक साल का एचडीएफसी एमसीएलआर का रेट इस समय 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.05 फीसदी पर आ गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article