Hawai Chappal Viral : हर कोई दीवाली की शॉपिंग में बिजी है जी हां ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर सेल चलने से लोग बंपर खरीदारी कर रहे है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जोड़ी हवाई चप्पल वायरल हो रही है जो 100 या 500 रूपए में नहीं बल्कि 9 हजार रूपए की कीमत में ऑनलाइन की गई है। साधारण सी चप्पल की कीमत देखकर यूजर्स की हंसी रूक नहीं रही है तो वहीं पर जमकर कमेंट भी सामने आ रहे है।
इस ब्रांड की है चप्पल
आपको बताते चलें कि, फेमस लग्जरी फैशन ब्रांड Hugo Boss की 9000 रुपये की हवाई चप्पल इन दिनों खूब चर्चा में है. नॉर्मल-सी दिखने वाली इस चप्पल की कीमत का टैग देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. लोगों का कहना है कि ब्रांड के नाम पर कंपनियां लोगों को केवल बेवकूफ बना रही हैं. बता दें कि darveys वेबसाइट पर यह चप्पल 54 फीसदी छूट के बाद 8,990 रुपये में बिक रही है. ट्विटर पर जैसे ही @itmedew नाम के हैंडल से इस एक जोड़ी चप्पल की तस्वीर शेयर की गई लोग कीमत देखकर चौंक गए।
जमकर ट्रोल हुई कंपनी
आपको बताते चलें कि, इस कंपनी की चप्पल को लेकर कई लोगो ने मजेदार मीम्स बनाए है तो वहीं पर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा है, ओ तेरी की. 20 हजार रुपये में संडास वाला चप्पल. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, मंदिरों के बाहर ऐसे चप्पल फ्री में मिलते हैं। बता दें कि, इस चप्पल के लिए वे 150 रुपये से एक पैसा ज्यादा नहीं देंगे।