/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Hathras-Haadsa-Petition-In-SC.webp)
Hathras Haadsa Petition In SC: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में अब तक करीब 134 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकांश संख्या महिलाओं और बच्चों की थीं।
वहीं, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई याचिका में हाथरस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में इस घटना की जांच के लिए पांच सदस्य की कमेटी बनाए जाने की मांग की है। साथ ही इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनाए जाने की मांग करते हुए इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी की तरफ से उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की भी मांग की गई है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल
सुप्रीम कोर्ट से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है। अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेजा है। लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।
पूरे मामले की जांच स्पेशल एंस्टिगेटिव एजेंसी से करवाने की मांग करते हुए जल्द इसपर आदेश देने की मांग अधिवक्ता की ओर से की गई है। साथ ही हादसे में घायलों और मरने वालों के परिजनों पर उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है।
सीएम का फरमान 24 घंटे के अंदर दें रिपोर्ट
वहीं, दूसरी और हाथरस हादसे में कई कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ मंडलायुक्त की एक टीम को गठित किया गया है। योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि हाथरस हादसे की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर सौंपी जाए।
https://twitter.com/ANI/status/1808381138899292554
साथ ही यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस हादसे को लेकर बैठक कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि सीएम योगी तीन मंत्रियों, मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और उन्हें घटनास्थल पर भेजा है। वहीं, आज सीएम योगी हाथरस भी जाएंगे और पीड़ितों और उनके परिवारजनों से मिलेंगे।
मंगलवार को हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि मंगलवार 2 जुलाई को लाखों की संख्या में हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे थे। तभी अचानक बाबा की रज की धूल लेने के लिए करीब हजारों की संख्या में लोगों उस तरफ भागे, इस दौरान उन्होंने नीचे बैठीं महिलाओं और बच्चों का ख्याल तक नहीं किया, माना जा रहा है कि इसके बाद ही वहां पर भगदड़ मचना शुरू हुई थी।
हादसे में करीब 134 लोगों की जान चली गई। घायलों को हाथरस, एटा और अलीगढ़ जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Hathras Haadsa FIR: सामने आई UP पुलिस की FIR, बताया आखिर वहां हुआ क्या था; बाबा नहीं, इनकी मानी गलती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us