Hathaikheda Dam News : हथाईखेड़ा डैम मेेें डूबने से दो बच्चों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस -

Hathaikheda Dam News : हथाईखेड़ा डैम मेेें डूबने से दो बच्चों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

Hathaikheda Dam News

भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में मंगलवार दोपहर तीन बच्चे खेलते समय पैर फिसलने से हलाली नदी में जा गिरे थे। हादसे दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया था एवं एक बच्चे की जान बचा ली गई। इस हादसे के दो दिन बाद आज एक बार फिर दो बच्चों की पानी Hathaikheda Dam News में डूबने से मौत की खबर सामने आई।

गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था
बताया जा रहा है कि हथाई खेड़ा डैम Hathaikheda Dam News में दो बच्चे नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। मृतक बच्चों के नाम अंशु भारद्वाज और प्रिंस सिंह बताया जा रहा है। दोनों बच्चे गाडियापुरा आनंदनगर निवासी थे। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले पिपलानी थाने में बच्चों के परिवार वालों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। हादसा बिलखिरिया थाना क्षेत्र के हथाई खेड़ा डैम में की है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
बिलखिरिया थाना क्षेत्र के हथाईखेड़ा डैम में हुए इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिलखिरिया थाना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बच्चे कब डूबे और यहां तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password