हाइलाइट्स
-
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान
-
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिया विवादित बयान
-
सक्ती में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया बयान
Hate speech: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी को लेकर फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को सक्ती जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी को डिफॉल्टर कह दिया.
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: झोलाछाप डॉक्टर ने छात्रा को दी थी गर्भपात की दवा, सिम्स में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है. बता दें इससे पहले राजनांदगांव में उन्होंने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान दिया था. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर महंत के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी.
प्रदेश की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है: महंत
चरणदास महंत ने सक्ती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं. लोगों को चाहे रोजगार देने की बात हो या 15 लाख रुपए देने की बात हो. प्रदेश की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है, इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते.
मुड़ फोडने वाला आदमी चाहिए: महंत
दरअसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने राजनांदगांव में थे. इसी दौरान वे कई विवादास्पद बयान (Charan Das Mahant on PM Modi) देने लगे. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला और मुड़ फोडने वाला आदमी चाहिए, ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं. इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए.
नवीन जिंदल के लिए भी कही अप्पत्तिजनक बात
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान उद्योगपति नवीन जिंदल के बीजेपी में प्रवेश करने पर विवादित बयान दिया. कहा कि रायगढ़ क्षेत्र को जिंदल ने बर्बाद कर दिया. प्रदेश की ऐसी-तैसी कर दी. ऐसे लोगों को जूता से मारा जाना चाहिए. कहा कि भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है.
चरणदास महंत के खिलाफ FIR दर्ज
पीएम नरेंद्र मोदी पर राजनांदगांव में दिए गए विवादित बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. उन पर धारा 506 के तहत FIR दर्ज की गई. बीजेपी ने महंत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था. विरोध में पुतला फूंका था.