क्या Armaan Malik ने कर ली चौथी शादी? Payal Malik बोलीं- हम पागल नहीं हैं, कि इतना झेलेंगे!

क्या Armaan Malik ने कर ली चौथी शादी? Payal Malik बोलीं- हम पागल नहीं हैं, कि इतना झेलेंगे!

2 बीवियों वाले यूट्यूबर और बिग-बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपनी चौथी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं...करवाचौथ के बाद अफवाहें शुरू हुईं थी किं 2 बीवियों वाले यूट्यूबर ने अब अपने बच्चों की देखभाल करने वाली से शादी कर ली है...अब इन अफवाहों पर अरमान ने चुप्पी तोड़ी है...अरमान मलिक ने वायरल खबरों को सिर्फ अफवाहें बताया है...दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने लक्ष्य संग शादी पर चुप्पी तोड़ी है....अरमान ने कहा, ‘बहुत सारे लोगों के ये कमेंट आ रखे हैं कि अरमान ने फिर शादी कर ली. लक्ष्य के हाथ में संदीप है तो मैं पहले ही बता देता हूं, लक्ष्य जिस कम्युनिटी से है वो सिख कम्युनिटी है और संदीप कौर, संदीप उनके किसी जान-पहचान वालों का नाम हो सकता है....जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो और जिससे उसकी सगाई होने वाली है क्या पता है उसका नाम संदीप हो...अगर किसी को दिखाना होगा तो अच्छे से दिखाएगा...उसकी लाइफ है. उसकी मर्जी है...इसके अलावा पायल मलिक ने भी कहा कि ‘सिर्फ मैं और कृतिका उसकी पत्नियां हैं. हम पागल नहीं हैं कि ये देखेंगे. एक बात बताओ…हम दोनों बीवियां हैं. हमारे घर में कोई और आएगी, हमारे पति से प्यार करेगी, उनके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे... इतने पागल नहीं हैं हम...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article