हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम सचिव के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षाओं को रद्द किया

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

चंडीगढ़, 16 जनवरी (भाषा) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम सचिव के लगभग 700 पदों के लिए नौ और 10 जनवरी को आयोजित हुई लिखित परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। आयोग ने यह कदम प्रश्न पत्र लीक होने के दावों के बाद उठाया है।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की जानकारी में आया है कि कुछ निजी कॉलेजों और अन्य संस्थानों में मोबाइल उपकरणों पर प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।

इस बीच कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि लिखित परीक्षाओं को रद्द करके राज्य सरकार ने इसमें गड़बड़ी होना स्वीकार किया है। उन्होंने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज किये जाने और इसकी स्वतंत्र जांच कराये जाने की मांग की।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article