Haryana School Admissions 2022: गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद जहां पर देश के कई राज्यों में स्कूल खुलने लगे है वहीं पर हरियाणा में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को भटकना पड़ रहा है जहां पर रजिस्ट्रेशन के बिना एडमिशन नहीं दिया जा रहा है।
जानें क्या है वजह
आपको बताते चलें कि, यहां पर एडमिशन को लेकर ऐसी बहुत सी फैमिलीज हैं जो राज्य के बाहर से हैं या माइग्रेंट हैं. ऐसी फैमिलीज के पास परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी जैसे डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं. इस वजह से इनके आवेदन स्वीकार नहीं हो रहे। जहां पर अगर प्रवेश हो भी जाता है तो, एमआईएस पोर्टल पर डेटा अपलोड न होने से ये बहुत सी सुविधाओं जैसे यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए मिलने वाले लाभों से वंचित रह सकते है। इस वजह से कई लोगों को प्रवेश को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
करनी चाहिए एडमिशन प्रक्रिया शिथिल
आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की समस्या राज्य के बाहर के परिवार के लिए ही नहीं राज्य के छात्रों के लिए भी हो रही है। जहा पर ख्त नियमों से एडमिशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहां पर कहा जा रहा है कि, सरकार को एडमिशन प्रक्रिया को आसान बनाना चाहिए ताकि ज्यादा प्रवेश हो सके।