Haryana Road Hadsa: इस वक्त का बड़ा सड़क हरियाणा से सामने आया है जहां पर बहादुरगढ़ शहर में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर आज गुरूवार तड़के हादसा हो गया है जहां पर सड़क किनारे सो रहे 14 लोगों को ट्रक ने कुचला और आगे अनियंत्रित हो कर पलट गया।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चले कि, यह हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है जहां पर आसौदा टोल के आसपास सड़क रिपेयरिंग काम चल रहा है। जिसके मजदूर कार्य करने के बाद 14 मजदूर अवरोधक लगाकर सो गए थे। जहां पर सुबह अचानक अनियंत्रित होकर आ रहे ट्रक ने पहले मजदूरों को कुचला फिरट्रक मौके पर ही पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया।
घायलों का इलाज जारी
आपको बताते चलें कि, घटनास्थल पर मृत 3 लोगों का पोस्टमार्टम जहां पर अस्पताल में कराया गया है वहीं पर घायलों में से 10 को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है, जबकि एक घायल का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।