बीजेपी विधायक की महिला सरपंच पर टिप्पणी: बोले- 'महिला सरपंच को बुलाओ, हमें भी फीलिंग आएगी...'

Haryana Pundri BJP MLA Video Controversy; Satpal Jamba Remark On Female Sarpanch. हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा क्षेत्र (Pundri BJP MLA) से बीजेपी विधायक सतपाल जांबा (MLA Satpal Jamba) का बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया

बीजेपी विधायक की महिला सरपंच पर टिप्पणी: बोले- 'महिला सरपंच को बुलाओ, हमें भी फीलिंग आएगी...'

Haryana BJP MLA Video: हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा क्षेत्र (Pundri BJP MLA) से बीजेपी विधायक सतपाल जांबा (MLA Satpal Jamba) का बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी विधायक अपने क्षेत्र के धन्यवाद दौरे पर निकले और एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक ने बेहद शर्मनाक टिप्पणी की। हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी मांग ली थी।

धन्यवाद दौरे पर निकले विधायक 

दरअसल, जब विधायक सतपाल फरल गांव के फल्गु तीर्थ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जांबा गए थे, तो मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थीं और उनकी जगह उनके पति प्रतिनधी साहब सिंह मंच पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-शालीन भनोट संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नुसरत भरूचा!

अपने संबोधन के दौरान विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि गांव का सरपंच कहां है? तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह घर पर हैं, तब विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंच को बुलाओ, हमें भी लगेगा कि कोई हमें भी देखने और सुनने आया है. विधायक सतपाल जांबा की महिला सरपंच के खिलाफ की गई यह टिप्पणी हल्की बहस का विषय बन गई है.

विधायक ने माफी मांगी

इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में विधायक ने अपने बयान के लिए सरपंच से माफी मांगी है। उनका कहना है कि हर चीज के दो मतलब होते हैं। विधायक ने कहा कि मेरे मन में आज तक ऐसे विचार नहीं थे और न ही मेरे चरित्र पर आज तक ऐसा कोई दाग लगा है। मैं महिलाओं और बहनों की सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध हूं और रहूंगा। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि अगर मेरी बातों से सरपंच ट्विंकल को ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं उसकी रक्षा करूंगा।

यह भी पढ़ें- MP मोहन कैबिनेट की बैठक आज: कई विभागों के अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी, 11 बजे से मंत्रालय में होगी शुरू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article