Haryana News: हरियाणा की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ पर केजरीवाल का तंज, कही ये बात

नई दिल्ली। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के बुजुर्गों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना शुरू ।

CM Kejriwal MP Visit: अरविंद केजरीवाल का MP दौरा, 18 सितंबर को रीवा में करेंगे रैली

नई दिल्लीहरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के बुजुर्गों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना शुरू करने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भाजपा उनकी सरकार से सीखकर लोगों के लिए काम करने की कोशिश कर रही है।

केजरीवाल ने ये कहा

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने हाल ही में इस योजना की घोषणा करने वाले हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर की मदद की भी पेशकश की। दिल्ली में केजरीवाल ने 12 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1721159335840223619

इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी।

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई। इस योजना के तहत हमने दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है। हमें खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीख लेकर काम करने की कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खट्टर साहब, अगर इसके क्रियान्वयन में कोई समस्या हो तो कृपया बताएं।

हरियाणा के लोगों की मदद करने में बहुत खुशी होगी: खट्टर

हमें हरियाणा के लोगों की मदद करने में बहुत खुशी होगी।’’ खट्टर ने 'एक्स' पर अपने एक हालिया पोस्ट में कहा था, ‘‘राज्य सरकार अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए मुफ्त रेलवे यात्रा प्रदान कराएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वास्ते 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' तैयार की है। आपको निश्चित रूप से इस योजना का लाभ लेना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Asembly Election: बीजेपी ने जारी की अंतिम लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

MLA Girraj Singh Malinga: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस विधायक मलिंगा सहित आधा दर्जन नेता BJP में शामिल

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

President Oath Ceremony: 25 जुलाई को ही क्यों होता है भारत के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण? जानिए कब हुई शुरुआत

Rajasthan Asembly Election: कांग्रेस ने जारी की आखिरी लिस्ट, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article