Haryana Muslim Boy Dead Body: गोतस्करी के शक में दो मुस्लिम युवकों को जलाया जिंदा ! अधमरी हालत में बजरंग दल को सौंपा

हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों के शव मिले है जिसे जिंदा जलाया है बताया जा रहा है कि, गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया।

Haryana Muslim Boy Dead Body: गोतस्करी के शक में दो मुस्लिम युवकों को जलाया जिंदा ! अधमरी हालत में बजरंग दल को सौंपा

हरियाणा।Haryana Muslim Boy Dead Body: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों के शव मिले है जिसे जिंदा जलाया है बताया जा रहा है कि, गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया। भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक बुधवार को इनकी बॉडी मिली है।

परिवार ने लगाए आरोप

आपको बताते चलें कि, यह घटना भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक बुधवार को हुई है जहां पर इस घटना के दौरान फिरोजपुर-झिरका की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) की टीम मौजूद थी। दोनों को पहले बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद ये लोग जुनैद और नासिर को पुलिस स्टेशन ले गए, लेकिन पुलिस ने हालत देखकर हिरासत में लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बोलेरो समेत जिंदा जलने की खबर आई।'

पुलिस  ने किया दावा

इस मामले में पुलिस ने दावा करते हुए परिवार के दावों को गलत ठहराया है जहां पर फिरोजपुर झिरका के CIA इंचार्ज वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। ना तो उन्होंने किसी आरोपी को पकड़ा और न ही बजरंग दल के लोगों को सौंपा। उनकी गाड़ी, स्टाफ और वह खुद उस दिन थाने में थे। उन्हें नहीं पता कि परिजन ऐसे आरोप क्यों लगा रहे है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article