नगर परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति ने आगामी नगर परिषद चुनाव 2022 के लिए 14 नामों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बीजेपी-जेजेपी ने नगर निकाय चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार 4 नगरपरिषदों में जेजेपी और 14 नगरपरिषदों में बीजेपी चुनाव लड़ेगी। टोहाना, नरवाना, मंडी डबवाली और नूंह नगरपरिषद जेजेपी के हिस्से में आये हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे। 14 नगर परिषद सीटों पर बीजेपी, 4 पर जेजेपी लड़ेगी. जेजेपी- नरवाना, टोहाना, डबवाली और नूंह में चुनाव लड़ेगी।
जानें कौन कहां से लड़ेगा
कालका से श्री कृष्ण लाम्बा
कैथल से श्रीमति सुरभि गर्ग
गोहाना से श्रीमति रजनी विरमानी
जिंद से श्रीमति अनुराधा सैनी
फतेहाबाद से राजेन्द्र खींची
हांसी से श्रीमति मीनू सेठी
दादरी से बखशी सैनी
भिवानी से श्रीमति प्रीति मान
बहादुरगढ़ से श्रीमति सरोजबाला राठी
झज्जर से जिले सिंह सैनी
नारनौल से श्रीमति संगीता यादव
सोहना से श्रीमति अंजू देवी
होडल से श्रीमति राखी
पलवल से डॉ. यशपाल
बता दें कि हरियाणा में नगर परिषद व नगर पालिकाओं के लिए मतदान 19 जून को होगा और 22 जून को नतीजे घोषित होंगे। हाल ही में हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने इस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। जिसमें धनपत सिंह ने कहा था कि हरियाणा के लिए स्थानीय निकाय चुनाव 19 जून को होंगे। हरियाणा में 46 स्थानीय निकायों के लिए मतदान होगा और वोटों की गिनती 22 जून को होगी। हरियाणा नगर निकाय के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।