IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया हटाए गए, परिवार का आरोप - जबरदस्ती PGI ले गए डेडबॉडी

IPS Suicide Case: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार ने रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को उनके पद से हटा दिया है और पोस्टमॉर्टम की तैयारियां जारी हैं।

_Haryana Ips Y Puran Kumar Suicide case SP Narendra Bijarnia removed hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • IPS पूरन कुमार केस: SP नरेंद्र बिजारणिया हटाए गए
  • पोस्टमॉर्टम आज, परिवार की सहमति से होगी कार्रवाई
  • FIR में 15 लोग शामिल, SIT जांच जारी

IPS Suicide Case:   हरियाणा के वरिष्ठ IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार ने रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP नियुक्त किया गया है। फिलहाल नरेंद्र बिजारणिया को कहीं नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।

publive-image

पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम आज हो सकता है 

मृतक IPS पूरन कुमार की डेडबॉडी सेक्टर 16 गवर्नमेंट अस्पताल से PGI चंडीगढ़ शिफ्ट की गई है। परिवार का आरोप है कि उनकी मर्जी के बिना ही डेडबॉडी PGI ले जाई गई। अमनीत पी. कुमार के भाई और AAP विधायक अमित रतन ने कहा कि जबरदस्ती डेडबॉडी PGI ले जाया गया। उन्होंने कहा, "इसे 5 दिन हो गए, लेकिन हमें इंसाफ नहीं मिला।"

चंडीगढ़ के DGP सागर प्रीत हुड्डा, IG पुष्पेंद्र कुमार और SSP कंवरदीप कौर आज सेक्टर-24 स्थित पूरन कुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की। DGP सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि परिवार की सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

जांच और FIR की स्थिति

पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ सेक्टर 11 थाने में हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच के लिए IG पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय SIT बनाई गई है।

पूरन कुमार की पत्नी ने मांग की है कि DGP शत्रुजीत कपूर और SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाकर गिरफ्तार किया जाए। उनका आरोप है कि इन्हीं अधिकारियों ने पूरन कुमार को करप्शन केस में फंसाया।

सरकारी बैठक और संभावित DGP बदलाव

सूत्रों के अनुसार, CM नायब सैनी ने शुक्रवार रात CM हाउस में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा और IAS अफसर राज शेखर वुंडरू के साथ बैठक की। इस बैठक में DGP शत्रुजीत कपूर पर कार्रवाई की संभावना पर चर्चा हुई।

माना जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद DGP शत्रुजीत कपूर को हटा दिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो IAS अधिकारियों ओपी सिंह, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला DGP पद की दौड़ में शामिल हो सकते है

Haryana IPS Suicide Case: IAS पत्नी ने DGP-SP पर लगाए मानसिक प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप, FIR-गिरफ्तारी की मांग

 हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले ने राज्य प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। बुधवार देर शाम उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाना में डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ शिकायत कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article