Haryana Former CM Chautala Action: इस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा से सामने आ रही है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) पर बड़ी गाज गिरी है जिसके साथ ही 4 साल की सजा का फैसला सुनाने के साथ ही 4 संपत्तियां भी जब्त की गई है।
दिल्ली कोर्ट ने सुनाई सजा
आपको बताते चलें कि, आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके चौटाला के मामले में आज बड़ा फैसला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया है जहां पर सजा का ऐलान करने के साथ ही 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। बताते चलें कि, यह फैसला कोर्ट ने गुरुवार को सुरक्षित रखा था जिसे आज सुनाया गया है।
कोर्ट में पेश हुए थे चौटाला
आपको बताते चलें कि, सुनवाई के दौरान ओम प्रकाश चौटाला भी कोर्ट में पेश हुए थे। जहां पर सीबीआई ने अपनी दलीले रखी तो वहीं पर चौटाला की तरफ से दलील में कम सजा करने की मांग की गई थी। जहां पर दोनों पक्षों के बयान के बाद फैसला लिया गया है।