Haryana Crime: काजल दहिया के पिता की प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि हुई थी हत्या, घटना में था बेटी का ही हाथ

Haryana Crime: काजल दहिया के पिता की प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि हत्या हुई थी, घटना में था बेटी का ही हाथ Haryana Crime: Kajal Dahiya's father was not killed but murdered, daughter's hand was involved in the incident

Haryana Crime: काजल दहिया के पिता की प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि हुई थी हत्या, घटना में था बेटी का ही हाथ

जींद। हरियाणा की कलाकार काजल दहिया के पिता की चार साल पहले प्राकृतिक मौत नहीं हुयी थी, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई थी और बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि कैथल पुलिस से प्राप्त एक रिपोर्ट के आधार पर कलाकार काजल दहिया और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या करने, शव को खुर्द बुर्द करने के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि दरअसल, कैथल में एक पति पत्नी की हत्या के मामले के आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस की पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह पिछले सात-आठ साल से हरियाणवी कलाकार काजल दहिया के साथ लिव इन में रह रहा है ।

पूछताछ में राजेश ने पुलिस को बताया कि काजल के पिता रामंचद्र की मौत नहीं हुयी बल्कि योजनाबद्ध तरीके से मांडी गांव के रहने वाले निवासी कृष्ण के साथ मिलकर उसकी हत्या की गयी थी और काजल ने मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचने दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article