महाकुंभ में वायरल हुईं Harsha Richhariya को मुस्लिम लड़के से मिला शादी का प्रस्ताव, जवाब हुआ वायरल.!
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार का मामला एक मुस्लिम युवक के शादी प्रस्ताव और हर्षा के विवादित जवाब को लेकर है। असलम पठान नाम के युवक ने हर्षा को मेल कर शादी का प्रस्ताव भेजा, जिस पर इन्फ्लुएंसर ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जवाब दिया। दरअसल, हर्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है…इसमें असलम पठान ने हर्षा को मेल लिखकर कहा, “मुझे आपसे शादी करनी है, बताइए क्या करना होगा? अगर आज कहोगी तो आज ही शादी कर लूंगा।” इस पर हर्षा ने आक्रामक जवाब देते हुए लिखा-तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बन्दे की हिम्मत की तारीफ़ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा…दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरो को छोड़कर हमें सुअर पसंद आयेंगे?
तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन के लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के ख़िलाफ़ अब मैं खड़ी हूँ…चौथी बात, तुम ना अपनी माँ के सगे हो और ना ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे? “हर्षा का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और विवाद खड़ा हो गया। कई यूजर्स ने उनकी टिप्पणी को सांप्रदायिक और अभद्र बताया, जबकि कुछ ने उनका समर्थन किया