Harrier EV हुई लॉन्च: 627 किलोमीटर सिंगल चार्ज रेंज, 5 मिनट में 80% चार्जिंग के साथ ये है खासियत.!
टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, हैरियर EV को आज यानी 3 जून को लॉन्च कर दिया.. इसकी शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख रखी गई है… कंपनी 2 जुलाई से गाड़ी की बुकिंग शुरू कर देगी.. ये SUV, टाटा के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है… इसमें 75kWh की बैटरी लगी है और 627 किलोमीटर सिंगल चार्ज रेंज का दावा भी किया जा रहा है… इसकी खासियत की बात करें तो हैरियर EV सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है… इस गाड़ी में 5 मिनट में 80% चार्जिंग और 15 मिनट में 250 किलोमीटर तक चलने की क्षमता है… सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से, इसमें लेवल 2 ADAS, ऑटो-पार्किंग और ऑटो-समन जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं… इसके इंटीरियर में आपको बड़ा QLED टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा भी मिलेगी.. हैरियर EV तीन वेरिएंट्स और चार रंगों में उपलब्ध होगी — जिसमें नया मैट ब्लैक कलर भी शामिल है…