Hariyali Teej 11 August 2021 : ऑनलाइन हरियाली उत्सव में चुनी गईं मिसेस हरियाल, इस बार ऑनलाइन मनाई गई हरियाली तीज

नई दिल्ली। कलाई में हरी चूड़ी, माथे पर हरी बिंदिया, हथेली पर मेहंदी के रंग और हरी पोशाक के साथ सजी महिलाएं मस्ती की फुल मूड में थी। पूरी तरह से हरे रंग में रंगा यह नजारा बुधवार को महिलाओं के ऑनलाइन हरियाली तीज के कार्यक्रम में देखने को मिला। पूरे साज—श्रृंगार के साथ सजी महिलाओं ने ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लिया। उन्होंने हरियाली उत्सव मनाकर जमकर मस्ती की।
सरस्वती वंदना के साथ हुई शुरूआत
नार्मदीय ब्राहृंण समाज की स्वाती शराफ ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष भी समाज की महिलाओं ने ऑनलाइन ही हरियाली तीज का उत्सव मनाया था। इस बार भी ऐसा ही हुआ। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने अंताक्षरी में भाग लिया। डांसिंग और सिंगिंग एक्टिविटी भी हुई।
चुनी गईं मिसेस हरियाल —
मिसेस हरियाल चुनने के लिए महिलाओं के बीच कॉम्पटीशन हुआ। जिसमें 5 राउंड से होते हुए 3 फायनलिस्ट चुने गए। अंत में मिसेस हरियाल चुनी गईं।