Advertisment

Hariyali Amavasya: हरियाली में सबसे ऊपर भोपाल, जो यहां आता है उसका दिल लग जाता है, देखें हरे-भरे शहर की खूबसूरत तस्वीरें

Hariyali Amavasya 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मध्य क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। जिसे झीलों का शहर और ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाता है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Green City

Bhopal Green City

Hariyali Amavasya 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मध्य क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। जिसे झीलों का शहर और ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जो यहां आता है उसका दिल लग जाता है। हरियाली अमावस्या पर हम कुछ ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।

Advertisment

देखें हरियाली की तस्वीरें...

Bhopal Green City

अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र ने शहरों में न्यूनतम 15 प्रतिशत ग्रीन कवर होने का मापदंड तय किया। जिसके बाद से कुछ शहरों में हरियाली बढ़ी है। इनमें सबसे ऊपर भोपाल शहर का नाम आता है।

[caption id="attachment_864052" align="alignnone" width="948"]Bhopal Bhadbhada Dame भोपाल का भदभदा डैम क्षेत्र।[/caption]

केंद्र द्वारा शहरों में न्यूनतम 15 प्रतिशत ग्रीन कवर किए जाने मापदंड तय करने के बाद भोपाल प्रशासन ने ग्रीन एंड ब्लूज मास्टर प्लान बनाया। जिसके तहत राजधानी में कुछ ग्रीन कॉरिडोर विकसित किए गए। जो अब पहले की तरह हरे-भरे हो चुके है।

Advertisment

[caption id="attachment_864053" align="alignnone" width="952"]Bhopal kerwa dam भोपाल का केरवा डैम रोड।[/caption]

केंद्र की एक रिपोर्ट अनुसार, 1977 तक इस भोपाल शहर का 92 फीसदी हिस्सा हरा-भरा रह चुका है, लेकिन फिर साल 1992 में हरियाली घटकर 66% रह गई। जो तेजी से घटकर 2016 में 22% तक पहुंच गई थी।

[caption id="attachment_864049" align="alignnone" width="948"]Bhopal Lake View भोपाल के लेक व्यू का खूबसूरत नजारा।[/caption]

Advertisment

लगातार घटती हरियाली पर चिंता बढ़ने लगी। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी यदि उचित कदम नहीं उठाए तो 2030 तक यह 4.10% रह जाएगी।

[caption id="attachment_864045" align="alignnone" width="971"]Bhopal Bhadbhada Dam भोपाल का भदभदा डैम क्षेत्र[/caption]

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है। हरियाली अमावस्या के दिन इस शुभ पौधे को अपने घर में लाकर आप सफलता को आमंत्रित कर सकते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_864046" align="alignnone" width="943"]Bhopal Bhadbhada Dame Law Academy भोपाल का भदभदा डैम के लॉ एकेडमी क्षेत्र।[/caption]

हरियाली अमावस्या के दिन सनातन संस्कृति में पीपल के पेड़ के पूजन और फलदार पौधे लगाने का खास महत्व है।

[caption id="attachment_864050" align="alignnone" width="968"]Bhopal Science Center Road भोपाल साइंस सेंटर रोड।[/caption]

[caption id="attachment_864048" align="alignnone" width="976"]Bhopal Sair Sapata भोपाल के सैर-सपाटा का खूबसूरत व्यू।[/caption]

[caption id="attachment_864060" align="alignnone" width="975"]Bhopal kerwa dam भोपाल के केरवा डैम क्षेत्र का नजारा।[/caption]

[caption id="attachment_864068" align="alignnone" width="986"]Bhopal kerwa dam भोपाल के केरवा डैम रोड का नजारा।[/caption]

सभी तस्वीरें - मोहम्मद ओसाफ

hindi news MP news Hariyali Amavasya 2025 green city bhopal nature photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें