Hariyali Amavasya 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मध्य क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। जिसे झीलों का शहर और ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जो यहां आता है उसका दिल लग जाता है। हरियाली अमावस्या पर हम कुछ ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।
देखें हरियाली की तस्वीरें…
अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र ने शहरों में न्यूनतम 15 प्रतिशत ग्रीन कवर होने का मापदंड तय किया। जिसके बाद से कुछ शहरों में हरियाली बढ़ी है। इनमें सबसे ऊपर भोपाल शहर का नाम आता है।

केंद्र द्वारा शहरों में न्यूनतम 15 प्रतिशत ग्रीन कवर किए जाने मापदंड तय करने के बाद भोपाल प्रशासन ने ग्रीन एंड ब्लूज मास्टर प्लान बनाया। जिसके तहत राजधानी में कुछ ग्रीन कॉरिडोर विकसित किए गए। जो अब पहले की तरह हरे-भरे हो चुके है।

केंद्र की एक रिपोर्ट अनुसार, 1977 तक इस भोपाल शहर का 92 फीसदी हिस्सा हरा-भरा रह चुका है, लेकिन फिर साल 1992 में हरियाली घटकर 66% रह गई। जो तेजी से घटकर 2016 में 22% तक पहुंच गई थी।

लगातार घटती हरियाली पर चिंता बढ़ने लगी। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी यदि उचित कदम नहीं उठाए तो 2030 तक यह 4.10% रह जाएगी।

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है। हरियाली अमावस्या के दिन इस शुभ पौधे को अपने घर में लाकर आप सफलता को आमंत्रित कर सकते हैं।

हरियाली अमावस्या के दिन सनातन संस्कृति में पीपल के पेड़ के पूजन और फलदार पौधे लगाने का खास महत्व है।




सभी तस्वीरें – मोहम्मद ओसाफ