Hardik Patel :छात्रों को देश में बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा : पटेल

Hardik Patel :छात्रों को देश में बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा : पटेल Hardik Patel: Students have to fight unitedly against unemployment in the country: Patel

Hardik Patel :छात्रों को  देश में बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा :  पटेल

प्रयागराज । कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को छात्रों से देश में बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की। यहां अलोपीबाग स्थित अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान के गेट पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “आज देश और पूरे प्रदेश में नौजवानों की बेरोजगारी पर सवाल उठ रहे हैं। जिस तरह से नौजवानों को लाठियां मारी जा रही हैं, उसे देखकर कांग्रेस पार्टी व्यथित है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पुलिस और प्रशासन को आगे रखकर विपक्ष की आवाज दबाने का काम रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, “ऐसे में मैं देश के नौजवानों को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ने की अपील करता हूं। आज रोजगार के नाम पर पैसा इकट्ठा किया जा रहा है।”

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया

पटेल ने कहा, “आज पुलिस ने जिस तरह से हमें इस संस्थान के भीतर नहीं जाने दिया, उसका हमें बहुत दुख है। कल हम वाराणसी भी जाने वाले हैं और पूरे प्रदेश के नौजवानों को इकट्ठा करने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।” उल्लेखनीय है कि हार्दिक पटेल और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का यहां पटेल संस्थान में एक सभा करने का कार्यक्रम था, जिसके लिये प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। प्रशासन ने हालांकि जिले में कोविड प्रोटोकॉल के तहत धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पहले ही सभा करने की इजाजत नहीं दी थी। प्रशासन से सभा करने की अनुमति नहीं होने के बावजूद दोनों नेता आज यहां पहुंचे थे। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संस्थान के गेट के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article