Hardik Pandya: कैसे जीतते-जीतते हारे गुजरात के हार्दिक पंड्या, गुरू माही को लेकर कही ये बात

ऐसे हार से निराश प्रतिद्वंदी टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंडया का बयान सामने आया है।

Hardik Pandya: कैसे जीतते-जीतते हारे गुजरात के हार्दिक पंड्या, गुरू माही को लेकर कही ये बात

Hardik Pandya Statement : आईपीएल 2023 का अंत फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद हो गया है वहीं पर एमएस धोनी की टीम ने पांचवी बार खिताब जीता है। वहीं पर दूसरी बार अपने खिताब से गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे हार से निराश प्रतिद्वंदी टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंडया का बयान सामने आया है।

गुरू धोनी को लेकर क्या बोले पंड्या

आपको बताते चले कि, गुजरात टाइटंस के कप्तान ने अपनी हार के लिए पूछे सवाल पर गुरू माही को लेकर बात कही है जिसमें कहा कि, " मैं उनके लिए (धोनी) बहुत खुश हूं। नियति ने उनके लिए यही लिखा था। अगर मुझे हारना होता, तो मुझे उससे हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता। अच्छे लोगों के साथ अच्छी बातें होती हैं।" साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में बहुत सारे बॉक्स टिक करते हैं. हम बहुत दिल से खेलते हैं, जिस तरह से हम लड़ते रहे उस पर गर्व है. हमारा एक आदर्श वाक्य है - हम एक साथ जीतते हैं, हम एक साथ हारते हैं. मैं बहाना नहीं बनाने जा रहा हूं, सीएसके ने बेहतर क्रिकेट खेली. हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, साई सुदर्शन (Hardik Pandya on Sai Sudharsan) को लेकर कहा इस स्तर पर इतना अच्छा खेलना आसान नहीं है।

Image

अपने गेंदबाजों की तारीफ की 

यहां पर हार्दिक पंडया ने गुजरात टाइटंस के अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ भी की है। मोहित, राशिद, शमी सब ने वो कबीले तारीफ ह। बता दें कि, गुजरात के गेंदबाज हावी होने लगे और आखिरी दो ओवर में 22 तथा आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर की पहली चार गेंद मोहित ने यॉर्कर डाली और चार ही रन बने लेकिन वह आखिरी दो गेंदों पर चूके और जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बना दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article