Hardik Pandya and MS Dhoni Viral Photo: क्या आने वाली है शोले-2, 'जय और वीरू' वाले अवतार में दिखे हार्दिक और धोनी, सामने आई तस्वीर

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शोले के जय और वीरू के किरदार में हार्दिक पंडया और एमएस धोनी नजर आ रहे है।

Hardik Pandya and MS Dhoni Viral Photo:  क्या आने वाली है शोले-2, 'जय और वीरू' वाले अवतार में दिखे हार्दिक और धोनी, सामने आई तस्वीर

Hardik Pandya and MS Dhoni Viral Photo: खेल के गलियारे से एक खास खबर आज सामने आ रही है जहां पर भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शोले के जय और वीरू के किरदार में हार्दिक पंडया और एमएस धोनी नजर आ रहे है।

हजारों बार रिट्वीट हुई तस्वीर

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया में सामने आई इस तस्वीर में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे है। जिसे हजारों बार रिट्वीट कर दिया गया है, लाइक्स करने वाले यूजर्स की संख्या भी लाखों में आ चुकी है। इस तस्वीर में वह एमएस धोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनकी मैदान के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद कम ही नजर आती है और दूसरा यह कि यह तस्वीर शोले के 'जय और वीरू' वाले अवतार में क्लिक की गई है।

Image

शोले के किरदार है जय और वीरू

आपको बताते चलें कि, भारतीय सिनेमा जगत की सबसे मशहूर फिल्मों में शामिल 'शोले' में जय यानी अमिताभ बच्चन और वीरू यानी धर्मेन्द्र पूरे वक्त इसी तरह की एक बाइक पर नजर आते हैं. हार्दिक ने इस तस्वीर के कैप्शन में भी शोले का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, 'शोले-2 जल्द आ रही है'।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article