Harda Couple Abduction: हरदा में प्रेमी युगल को जबरन कार में बैठाया, फिर थाने छोड़ा, वीडियो में दिखे भीम आर्मी के नेता

Harda Couple Abduction: मध्यप्रदेश के हरदा में एक युवक और युवती को दिनदहाड़े कार में जबरदस्ती बैठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

Harda Couple Abduction

Harda Couple Abduction

Harda Couple Abduction: मध्यप्रदेश के हरदा में एक युवक और युवती को दिनदहाड़े कार में जबरदस्ती बैठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, लगभग साढ़े पांच घंटे बाद दोनों को थाने लाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1952341470142488920

हरदा एसपी अभिनव चौकसे के अनुसार, फिलहाल युवक-युवती से सिटी कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। सिटी कोतवाली थाना टीआई रोशनलाल भारती के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग युवक-युवती को जबरन कार में बैठाते दिख रहे हैं। फुटेज में छीपानेर रोड निवासी महेंद्र काशिव, जो भीम आर्मी का संभागीय अध्यक्ष बताया जा रहा है, भी दिखाई दे रहा है। युवक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी कर ली थी, जिसके कारण उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया।

[caption id="attachment_871641" align="alignnone" width="1096"]Harda Car Couple सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग युवक-युवती को जबरन कार में बैठाते दिख रहे हैं।[/caption]

डेढ़ माह पहले भागकर गए थे दिल्ली

युवक ने बताया कि वे करीब डेढ़ महीने पहले घर से भागकर दिल्ली चले गए थे और 20 दिन पहले हरदा आए थे। परिजनों को लड़की की लोकेशन हरदा में मिली, जिसके बाद वे उन्हें लेने आए थे। युवती का भाई ने बताया कि वे दोनों को दतिया लेकर जा रहे थे, लेकिन अपहरण की खबर सामने आने पर वे उन्हें वापस हरदा ला रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Nepanagar Love Jihad:धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान-MP के नावरा की घटना हिंदुओं पर दाग, फांसी की सजा से थमेगी ऐसी घटनाएं

एक गोत्र में रिश्ते पर परिवार की आपत्ति

युवती के परिजनों के मुताबिक, उनकी बहन करीब 20 दिनों से गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी। पुलिस से मिली लोकेशन के आधार पर वे हरदा पहुंचे थे। युवती और युवक का घर आमने-सामने है और दोनों एक ही गोत्र के हैं, जिससे परिवार ने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई थी।

भीम आर्मी के नेता-परिवार की मदद की

भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव के अनुसार, उन्होंने केवल परिवार की मदद की थी। उनके संगठन के एक साथी ने उन्हें फोन पर बताया था कि एक लड़की लापता है। पुलिस ने ही उन्हें छीपानेर रोड की लोकेशन दी थी। यह एक पारिवारिक मामला है और वे दोनों को समझा-बुझाकर वापस ले जा रहे थे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Action: एमपी में स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल में बढ़ेगी पेट्रोलिंग, खत्म करेंगे ड्रग्स माफियाओं का नेटवर्क

MP Police Action

Madhya Pradesh Police Patrolling Plan Update: मध्यप्रदेश में लव जिहाद, बालिकाओं के शोषण और ड्रग्स के नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस एक बार फिर सख्ती शुरू करने जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article