HARDA BJP-INC PARSED LIST: जारी हुई हरदा के बीजेपी-कांग्रेस पार्षदों की सूची.देखने के लिए करें क्लिक

HARDA:नगरीय निकाय चुनाव(NIKAY CHUNAV BJP LIST) को लेकर बड़ी खबर है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद हरदा में दोनों पार्टियां भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। लेकिन कांग्रेस में पांच वार्डों पर अभी भी मंथन चल रहा है। जिसके चलते कांग्रेस ने वार्ड नं 5, 8, 12, 20, 21 के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है।
भाजपा के प्रत्याशियों के नाम

कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम
1- राजकुमारी कुचबंदिया
2- संजीदा खान
3- राजकुमार जोशी
4- सचिन कुचबंदिया
5-
6- यास्मिन खान
7- राजेश सोनी
8-
9- नवीन भायरे
10- रागिनी गहलोत।
11- अर्चना यादव
12-
13- संजय दिसौरे
14- जैबुन निशा
15- सुप्रिया पटेल
16- राजश्री गोरखे
17- रेखा यादव
18- ज्योति दुबे
19- नरेश कुमार पाहुजा
20-
21-
22- नजमून निशा
23- सोनाली गौर
24- प्रवीण जायसवाल
25- उरवंशी गुर्जर
26- मुकेश पराशर
27- प्रीति चौहान
28- सुषमा बिल्लौरे
29- अब्दुल अहद खान
30- बबिता सोनकर
31- क्षमा उइके
32- यश ठाकुर
33- गोविंद कुचबंदिया
34- पूजा गोस्वामी
35- शिरवती गीते
ये रहा निर्वाचन कार्यकम –
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की तिथि 11 जून को सुबह 10:30 बजे रखी गई है।पर्चा जमां करने की अंतिम तिथि 18 जून की ऱखी गई है।पर्चों की जांच 20 जून की रखी गई है।वहीं जिन अभ्यार्थियों को चुनाव नहीं लड़ना या पर्चा जमां करने के बाद वो अपना नाम वापस लेना चाहते हैं वो 22 जून तक नाम वापस ले सकते हैं।इसके बाद 22 जून को ही चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे।इसके बाद अभ्यार्थी प्रचार अभियान करेंगे।
चुनाव के बारे में-
नगरीय निकाय की अधिसूचना जारी करते हुए आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।INDORE BJP PARSED LIST
सूत्रों के अनुसार थोड़ी देर में भोपाल की सूची प्रकाशित की जाएगी निवेदन है बने रहिए बंसल न्यूज के साथ
NIKAY CHUNAV BJP LIST: बीजेपी ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की सूची…
0 Comments