/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/3682ac01-1df5-4fc8-9702-1c1494aa5c66.jpg)
भिंड। आज तक आपने सुना होगा कि ​पत्नियां अपने पति से परेशान रहती हैं। लेकिन ​मध्यप्रदेश के भिंड में अजीब मामला सामने आया है, जहां एक अपनी पत्नी से प्रताड़ित पति ने पुलिस के सामने गुहार लगाकर अपनी पत्नी से बचाने की अपील की है।
किसी लड़के से करती है बात
इस पीड़ित पति ने महिला डीएसपी पूनम थापा के सामने शिकायत की है, पति का कहना है कि मेरी पत्नी से मुझे बचा लो, मेरी पत्नी मुझे बहुत परेशान करती है, मुझे खाना नहीं देती है, मुझे प्रताड़ित करती है और दिन-रात फोन पर किसी लड़के से बात करती रहती है।
पति हुआ बेहद परेशान
पति ने महिला डीएसपी से कहा कि, मैंने आपके बारे में काफी अच्छा सुना है, इसलिए मेरा देहात थाना होने के बावजूद भी मैं डीएसपी के पास आया हूं। वहीं उसने आगे कहा कि मेरी पत्नी से मुझे परेशान करना बंद करा दें, मैं बहुत परेशान हो गया हूं, ना नौकरी कर पा रहा हूं ना कोई काम कर पा रहा हूं। इसलिए आज आपके यहां गुहार लगाने आया हूं, कि मुझे मेरी पत्नी से बचा लो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us