Happy-New-Year-2022 : कल लें वैलकम की तैयारी, ये शब्द पहुंचाएंगे आपके दिल की बात

Happy-New-Year-2022 : कल लें वैलकम की तैयारी, ये शब्द पहुंचाएंगे आपके दिल की बात

new year mssages 2022

नई दिल्ली। नया साल यानी 2022 कुछ ही New Year Message 2022 दिनों में दस्तक देने वाला है। ऐसे में आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को न्यू ईयर के मैसेज देने के लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं कुछ प्यारे संदेश। जिन्हें आप अपने मोबाइल के माध्यम से वाट्सऐप पर भेज सकते हैंं। इ​तना ही नहीं इसे टेक्ट मैेसेज से भी भेजा जा सकता है।

ये रहे वर्ष 2022 की शुभकामनाओं के लिए संदेश —

  • ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
    ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
    इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
    तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
  • सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
    सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
    यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
  • गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
    मुबारक हो आपको नया साल
    हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
    हैप्पी न्यू इयर
  • आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
    अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
    कोई मुझसे पहले न बोल दे,
    इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
    आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
  • चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ
    सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ
    इस नए साल कुछ ऐसा करो
    सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ …
  • आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
    और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
    यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
    आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
    नव वर्ष की शुभकामनाएं!
  • दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
    खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
    नाम है मेरा एस सम एस,
    आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
  • मायूशी रहे आपसे कोसो दूर
    मायूशी रहे आपसे कोसो दूर
    सफलता और खुशिया मिले भरपूर
    पूरी हो आपकी सारी आशाये
    पूरी हो आपकी सारी आशाये
    आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए
  • नव वर्ष की पावन बेला में
    है यही शुभ संदेश।
    हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष।।
    आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
  • हर साल आता है
    हर साल जाता है
    इस नये साल में आपको वो सब मिले
    जो आपका दिल चाहता है।
    नया साल मुबारक।
  • दिन को रात से पहले
    चाँद को सितारों से पहले
    दिल को धड़कन से पहले
    और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
  • जब से ये नया साल आया !
    जुबा पे तेरा नाम लाया !!
    छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
    मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया
  • पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
    क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
    बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम
    करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर
  • बीत गया जो साल
    भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये
    करते है दुआ हम रब से सर झुकाके
    इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके
    “नया साल मुबारक”
  • जो साल गुजर गया ग़मों में
    उसको गुजरने दो
    ये साल खुशियों का होगा
    इसको उभरने दो
  • 2021 मेरे देश को घायल करके चला गया
    कोरोना और राजनितिक लड़ाईयों से
    दुआ करो सबके लिए
    और 2022 को संवरने दो
  • बहुत कुछ खोया हमने
    2021 में इसे भुला ना सकेंगे
    फिर भी छोटी छोटी खुशियों से
    बड़े घाव भरने दो
  • यूँ मायूस न रहो दोस्तों
    2021 को लेकर
    तुम भी वेलकम करो 2022 का
    और हमे भी करने दो

नए साल की तहे दिल से शुभकामनाएं

  • आयी हैं नयी सुबह वो रोशनी लेके
    जैसे नए जोश की नयी किरण चमके
    विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
    देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके
    नया साल मुबारक
  • नए रंग हों नयी उमंगें
    आँखों में उल्लास नया
    नए गगन को छू लेने का
    मन में हो विश्वास नया
    नए वर्ष में चलो
    पुराने मौसम का हम बदलें रंग
    नयी बहारें लेकर आये
    जीवन में मधुमास नया
    नए वर्ष हार्दिक बधाई
  • दुआ करते है इस नए साल की
    हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये
    हर दोपहर विश्वास दिलाये
    हर शाम खुशियां लाये
    और हर रात सुकून से भर जाये
    इसी दुआ के साथ आपको और आपके परिवार को
    नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं
    गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
    थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
    जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password