Happy Birthday Sridevi: जाह्नवी ने अपनी मां के 58वें जन्मदिन पर लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

मुंबई। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के 58वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए शुक्रवार को भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखी। भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाले श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को 54 साल की आयु में अंतिम सांस ली थी।
अपनी दिवंगत मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘हर दिन सब कुछ उनके लिए है।’’ उन्होंने श्रीदेवी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो मम्मा। मुझे आपकी बहुत याद आती है। सब कुछ, हमेशा, हर रोज आपके लिए है। मैं आपसे प्यार करती हूं।’’
https://www.instagram.com/p/CSgHGKxIGMz/?utm_source=ig_web_copy_link
‘धड़क’ फिल्म के साथ 2018 में बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली जाह्नवी को आनंद एल राय की आने वाली फिल्म ‘गुड लक जैरी’ और करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ में देखा जा सकेगा।