Happy Birthday Salman Khan: अब होगा बड़ा धमाका! फिर एक साथ नजर सकते हैं भाई जान और किंग खान

Happy Birthday Salman Khan: अब होगा बड़ा धमाका! फिर एक साथ नजर सकते हैं भाई जान और किंग खानHappy Birthday Salman Khan: Now there will be a big bang! Bhai Jaan and King Khan can be seen together again

Happy Birthday Salman Khan: अब होगा बड़ा धमाका! फिर एक साथ नजर सकते हैं भाई जान और किंग खान

नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को कहा कि इस बात की संभावना है कि वह और उनके करीबी मित्र सुपरस्टार शाहरुख खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले, दोनों अभिनेता एक-दूसरे की आगामी फिल्मों ''टाइगर 3 और ''पठान'' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ''टाइगर 3'' इस कड़ी में सलमान खान की तीसरी फिल्म होगी, जिसमें सलमान टाइगर नामक जासूस का किरदार निभाएंगे जबकि कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। वाईआरएफ एक्शन पर आधारित शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान'का भी समर्थन कर रहा है। जिसमें सलमान अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।

ऐसी खबरें हैं कि दोनों फिल्में जासूसों पर आधारित होंगी, जिसके चलते दोनों अभिनेता साथ दिखाई देंगे। सलमान ने अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'टाइगर 3' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी। उन्होंने एक अन्य फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आने की बात भी कही। अभिनेता ने पत्रकारों को बताया, हम 'टाइगर' और 'पठान' में साथ नजर आएंगे। 'टाइगर 3' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी। इसके बाद हम दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article