बॉलीवुड के सबसे रईस डायरेक्टरों में से एक हैं अनुराग कश्यप, अजय देवगन-संजय दत्‍त से भी ज़्यादा है नेटवर्थ

बॉलीवुडके सबसे रईस डायरेक्टरों में से एक हैं अनुराग कश्यप, अजय देवगन-संजय दत्‍त से भी ज़्यादा का नेटवर्थ

आज 10 सितंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं डायरेक्‍टर अनुराग कश्यप। जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं अनुराग कश्यपकीनेटवर्थकेबारे में। अनुराग कश्यप की फिल्मोग्राफी में 'सेक्रेडगेम्स', 'लस्टस्टोरी', 'बॉम्बे वैलवेट', 'देवडी', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'नोस्मोकिंग' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया बल्कि अनुराग की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग कश्यप की कुल संपत्ति 850 करोड़ रुपये है, जो कि उन्हें बॉलीवुड के कई बड़े नामों से अधिक रईस बनाती है। संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि अजय देवगन की नेटवर्थ 500 करोड़रुपये है. दोनों एक्टर्स की संपत्ति मिलाकर भी अनुराग कश्यप की संपत्ति से कम पड़ती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article