Happy Birthday Akshay: इन एक्ट्रेस से जुड़ चुका है अक्षय कुमार का नाम, ये रहे हैं चर्चित लव अफेयर!

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। 9 सितंबर 1967 को पैदा हुए अक्षय आज 58 साल को हो चुके हैं। आज हम आपको अक्षय कुमार के कथित लव अफेयर के बारे में बताएंगे... अक्षय का नाम सबसे पहले आयशा जुल्का से जुड़ा था. दोनों साल 1992 की फिल्म 'खिलाड़ी' में साथ नजर आए थे. एक्ट्रेस पूजा बत्रा संग भी अक्षय का नाम जुड़ चुका है. कहा जाता है कि बॉलीवुड में डेब्यू न होने से पहले ही अक्षय और पूजा रिलेशन में थे. रवीना टंडन संग अक्षय कुमार का सबसे चर्चित अफेयर रहा है. शिल्पा शेट्टी संग भी अक्षय कुमार के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी. रवीना से अलग होते ही अक्षय का नाम शिल्पा से जुड़ा था. शादी के बाद भी अक्षय इश्क लड़ाने से बाज नहीं आए. अक्षय कुमार ने प्रियंका चोपड़ा संग कई फिल्में की और तब ही दोनों बेहद करीब आ गए थे. दोनों के रिश्ते की भनक ट्विंकल को भी लग चुकी थी. अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े पर्दे पर कैटरीना कैफ के साथ भी खूब पसंद की गई है. दोनों कलाकारों का भी कथित तौर पर अफेयर था.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article