Hanuwantiya Jal Mahotsav : सीएम शिवराज करेंगे जल महोत्सव का आगाज, 20 जनवरी तक चलेगा आयोजन

Hanuwantiya Jal Mahotsav : सीएम शिवराज करेंगे जल महोत्सव का आगाज, 20 जनवरी तक चलेगा आयोजन

Hanuwantiya Jal Mahotsav : सीएम शिवराज करेंगे जल महोत्सव का आगाज, 20 जनवरी तक चलेगा आयोजन

खंडवा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हनुवंतिया Hanuwantiya Jal Mahotsav आ रहे हैं. वह यहां 6वें जल महोत्सव की शुरुआत करेंगे. हनुवंतिया में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया गया है. जिसका शिवराज लोकार्पण करेंगे इस मौके पर यहां रंगारंग जल महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. सीएम शिवराज का दोपहर 3 बजे हनुवंतिया पहुंचने का कार्यक्रम है आज से शुरू हो रहा जल महोत्सव 20 जनवरी 2022 तक चलेगा.

हनुवंतिया मेें पर्यटन सुविधाएं- हनुवंतिया में नए 105 खूबसूरत टेंट सिटी और लग्जरी कॉटेज बनाए गए हैं. इसके साथ ही क्रूज, बनाना राईड्स, जेटी , जलपरी और स्पीड बोट की सुविधाओं का लुत्फ भी पर्यटन उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article