HanuMan Release Date : सामने आई ब्लॉकबस्टर मूवी 'हनुमान' की रिलीज डेट ! इस दिन लगेंगे जय हनुमान के जयकारे, पढ़ें खबर

तेलुगु फिल्म हनु मान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर फिल्म क्रू ने खुलासा किया है कि फिल्म समर गिफ्ट के तौर पर 12 मई को रिलीज होगी।

HanuMan Release Date : सामने आई ब्लॉकबस्टर मूवी 'हनुमान' की रिलीज डेट ! इस दिन लगेंगे जय हनुमान के जयकारे, पढ़ें खबर

HanuMan Release Date : साउथ इंडस्ट्री दमदार फिल्मों के लिए जहां पर जाना जाता है वहीं पर तेलुगु फिल्म हनु मान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर फिल्म क्रू ने खुलासा किया है कि फिल्म समर गिफ्ट के तौर पर 12 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा, यह फिल्म पूरे विश्व स्तर पर रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि, इसका रिलीज डेट का वीडियो जारी हुआ है।

समर गिफ्ट तौर पर फिल्म

फिल्म की टीम ने बताया कि फिल्म को तेलुगु समेत 11 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें कोरियाई, जापानी, अंग्रेजी, स्पेनिश और चीनी भाषाएं भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब कोई तेलुगू फिल्म इतनी सारी भाषाओं में रिलीज हो रही है। निर्माताओं ने कहा कि वे इस फिल्म को कंटेंट पर विश्वास के साथ बड़े पैमाने पर रिलीज कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि, वर्तमान में वह युवा नायक तेजसजा के साथ एक सुपरहीरो फिल्म 'हनु मान' कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म क्रू द्वारा जारी किए गए पोस्टर और टीजर ने फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें पैदा कर दी हैं।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/HaLvFDOzBNW10MdL.mp4"][/video]

हनुमान का टीजर कैसे है 

टीजर की शुरुआत में मंत्रोच्चारण सुनाई देते हैं। राम के नाम की गूंज होती है और स्क्रीन पर भगवान हनुमान की एक विशाल मूर्ति नजर आती है। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'अथांग महासागर के गर्भ में तीनों लोक में, सबसे बलशाली महावीर हनुमान का रक्तरदन सहस्त्र वर्षों से प्रतीक्षा में है'। इसके बाद हाथ में गदा थामे एक्टर तेजा सज्जा की एंट्री धांसू अंदाज में होती है। टीजर में बर्फ से बनी शिवलिंग दिखाई गई है, जिसमें भगवान हनुमान की झलक है। बैकग्राउंड से भगवान राम के नाम की पुकार सुनाई देती है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/PHl-0PQ_KRKAMFNM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article