Hanuman Jayanti 2023 : श्रीहनुमान प्रकटोत्सव पर करें ये उपाय, सभी संकट हरेंगे संकटमोचन

Hanuman jayanti 2023 : श्रीहनुमान प्रकटोत्सव पर करें ये उपाय, सभी संकट हरेंगे संकटमोचन hanuman-jayanti-2023-do-these-measures-on-shri-hanuman-prakatotsav-crisis-will-be-defeated-pds

Hanuman Jayanti 2023 : क्या आपको पता हैं हनुमान जी के 108 नाम, जान लें इन 11 नामों का रहस्य

नई दिल्ली।Hanuman Jayanti 2023 इस साल श्रीहनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को मनाया जाएगा। वैसे तो श्री बजरंग बली भी बड़ी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन इस दिन अगर आप उनके मन पसंद की चीजें बनाकर उसका भोग लगाते हैं। तो इससे आप बजरंग बली को प्रसन्न कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि भगवान संकटमोचन को कैसे खुश किया जा सकता है।

बेसन के लड्डू – Besan ke laddu 
बेसन के लड्डू बजरंग बली को अत्यंत प्रिय हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं। तो आपको ये काम जरूर करना चाहिए।

सिंदूर – sindur 
हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के पीछे भी एक कारण हैं। माता सीता श्रीराम की उम्र बढ़ाने के लिए सिंदूर लगाती थीं। जिसे देखकर श्री हनुमान भी सिंदूर लगाने लगे हैं। मंगलवार और शनिवार के दिन और हनुमान जयंती के दिन उन्हें सिंदूर अर्पित करें।

गेंदे के फूलों की माला –

ऐसी शास्त्रों में मान्यता है कि हनुमान जी को गेंदे के फूलों की माला अत्यंत प्रिय हैं। इसलिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के चरणों में गेंदे के फूल की माला अर्पित करें।

लाल कपड़ा – lal cloth 
चूंकि बजरंगबली को लाल रंग बेहद पसंद हैं। जिसके चलते उन्हें हनुमान जयंती के दिन लाल रंग का चोला या कपड़ा जरूर चढ़ाएं।

ये कार्य करने से बचें - donts on hanuman jayanti 

इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलने की मान्यता है। मान्यता है कि बजरंगबली दयालु व शक्तिशाली हैं, इनकी कृपा से भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जहां हनुमान जी की कृपा होती है, उस घर में किसी चीज की कमी नहीं रहती है। लेकिन इनकी पूजा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। जानें हनुमान जन्मोत्सव पर भक्त किन गलतियों को करने से बचें।

1. चरणामृत – charan amrit 
श्री हनुमान जी की पूजन में चरणामृत का प्रयोग ​वर्जित है। ऐसा करने से अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

2. स्त्रियों का स्पर्श न करें –
चूंकि हनुमान जी बाल ब्रह्यचारी हैं। इसलिए इनकी पूजा करते समय ब्रह्यचर्य व्रत का सख्ती से पालन करना चाहिए। पूजा के दौरान महिलाओं को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

3. खंडित मूर्ति घर से निकाल दें –
इनके पूजन में टूटी हुई या खंडित मूर्ति का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। घर में हनुमान जी की कटी—फटी तस्वीर है, तो उसे तुरंत हटा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।

4. काले रंग के वस्त्रों का प्रयोग है वर्जित –black cloth 
पूजा में ध्यान रखें कि काले या सफेद रंग के कपड़े न पहनें। मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। जहां तक संभव हो पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।

5. सोएं न –
हनुमान जन्मोत्सव पर व्रत रखने वाले भक्तों को दिन में नहीं सोना चाहिए। इसके अलावा दान में मिली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

6. सूतक काल में न करें पूजा –
इस दिन पूजन में ध्यान रखें कि सूतक काल में हनुमान जी की पूजा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है।

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर नहीं बजेगी शहनाई, अबूझ मुहूर्त होने के बाद भी नहीं कर पाएंगे शादी, पंडितों ने बताया बड़ा कारण

Shri Hanuman Chalisa Upay : ये उपाय पलट देंगे आपकी किस्मत, किस दोहे को कितनी बार पढ़ना चाहिए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article